अटल पथ पर हादसा, डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार ऑटो, गाड़ी के उड़े परखच्चे

अटल पथ पर हादसा, डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार ऑटो, गाड़ी के

PATNA : राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है ताजा मामला पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के अटल पथ का है जहां एक टेंपो तेज रफ्तार वाहन का शिकार होकर अटल पथ के डिवाइडर से जा टकराया है।

अटल पथ पर मंगलवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में टेंपो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है वही घटना में टेंपो के परखच्चे उड़ गए हैं।बताया जा रहा है की जहां ये घटना हुआ है उस जगह इससे पहले कई वाहन घटना का शिकार हुआ है।फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम और सचिवालय थाना पुलिस पहुंची।

 जहां से घायलों का इलाज गर्दनीबाग अस्पताल में भेज दिया है।वहींंंंंंंंंंंंंंंं घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़ फरार हो गया है।इधर घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने की बात कही जा रही है।