बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में फर्जी चेक से महिला के अकाउंट से निकाले पांच लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

पटना में फर्जी चेक से महिला के अकाउंट से निकाले पांच लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का मामला बढ़ते जा रहा है. इसी कड़ी में पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन दास लेन की रहने वाली चंपा देवी के एकाउंट से फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. 

बताया जा रहा है की चंपा देवी का एकाउंट पंजाब नैशनल बैंक में है. फर्जीवाड़े को लेकर चंपा देवी ने पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. उसमें बताया गया है की रणवीर नामक व्यक्ति ने फर्जी चेक के माध्यम से मेरे एकाउंट से 5 लाख रुपये फर्जीवाड़ा कर लिया और आरटीजीएस के माध्यम से जमा करा दिया गया. चंपा देवी ने बताया कि ये चेक मेरा नही है. 

इस घटना की जानकारी जैसे ही मुझे हुई. मैं बैंक पहुँची. उन्होंने कहा की इस फर्जीवाड़ा में बैंक कर्मचारी और रणवीर की मिलीभगत है. पीरबहोर थाना प्रभारी रिज़वान खान ने कहा की मामले की जाँच की जा रही है. उन्होंने कहा की इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News