बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपलब्धि : जीएनआईओटी पूल कैंपस में TCS में मिली 175 छात्रों को नौकरी

उपलब्धि : जीएनआईओटी पूल कैंपस में TCS में मिली 175 छात्रों को नौकरी

PATNA : ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में 15 जून 2019 को हुए पूल कैंपस में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की भारत की सबसे बड़ी MNC कंपनी TCS ने 175 छात्रों का चयन किया है. इस पूल कैंपस ड्राइव में 50 से अधिक कॉलेजों के लगभग 1200 छात्र चयन के लिए उपस्थित हुए थे.

इस सत्र में कालेज के 175 छात्रों के TCS में चयन सहित कुल 603 छात्रों का चयन हुआ है.  

इसके अलावा Cognizent-18, Capgemini-5, UHG-5, NTT DATA-4, WIPRO-8, OPPO-41, ACC-12 जैसी नामी कंपनियों में भी छात्रों का चयन हुआ है. कुल 603 छात्रों को ऑफर लेटर वितरित किया गया है. इसकी वजह से छात्रों के चेहरे प्रसन्नता साफ़ तौर पर देखी जा सकती है.  

कॉलेज के हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट रोहित पांडेय ने सभी कंपनी एचआर प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया. वहीँ कॉलेज  के वाइस चेयरमैन राजेश गुप्ता ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं. अभी भी कालेज में नियमित रुप से छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के आने का क्रम जारी है. जबकि पहले से प्लेस्ड छात्रों को हायर पैकेज पर और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं.


Suggested News