बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिन के हिसाब से पहनें कपड़े, हर काम में मिलेगी सफलता

दिन के हिसाब से पहनें कपड़े, हर काम में मिलेगी सफलता

न्यूज़4 नेशन डेस्क:  हर रंग अपने आप में खास होता है और इसका अपना महत्व होता है. पर दिन के अनुसार रंग पहनने से व्यक्ति के जीवन पर उसका असर पड़ता है. यदि दिन के अनुसार व्यक्ति रंग पहनता है तो उसके भाग्य का भी उदय होता है, हर काम में सफलता मिलती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.  
ACORDING-TO-DAY-WEAR-THESE-CLOTHS8.jpg
सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है. इस दिन सफ़ेद या सिल्वर कलर के कपडे पहनने चाहिए. 

ACORDING-TO-DAY-WEAR-THESE-CLOTHS2.jpg
 मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. इसलिए इस दिन भगवा या लाल कलर का कपडा पहनने से है क्षेत्र में सफलता मिलती है. 

ACORDING-TO-DAY-WEAR-THESE-CLOTHS3.JPG
बुधवार का दिन भगवन गणेश का होता है, इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनने से गणेश भगवान गणेश खुश होते हैं हुए घर में समृद्धि बानी रहती है. 

ACORDING-TO-DAY-WEAR-THESE-CLOTHS4.jpg
 भगवान विष्णु और वृहस्पति देव का दिन गुरुवार होता है और इस दिन पिले रंग का कपडा पहनना चाहिए. 

ACORDING-TO-DAY-WEAR-THESE-CLOTHS5.jpg
शुक्रवार का मां वैभव लक्ष्मी का होता है. इस दिन लाल या सफ़ेद रंग के कपडे पहनने चाहिए. 

ACORDING-TO-DAY-WEAR-THESE-CLOTHS6.jpg
शनिवार का दिन शनि भगवान का होता है. इस दिन काला रंग पहनने से सब सुभ होता है.  

ACORDING-TO-DAY-WEAR-THESE-CLOTHS7.jpg
रविवार का दिन भगवान सूर्य का होता है. इस दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना चाहिए. 

Suggested News