बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस और श्रम संसाधन धावा दल नाबालिक बालक को कराया मुक्त

बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस और श्रम संसाधन धावा दल नाबालिक बालक को कराया मुक्त

NAUGACHHIA : नाबालिक बच्चे से काम कराने वाले हो जाएं सावधान वही नही तो हो जायेगी अब प्राथमिकी वही एक मामला भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला में बीते दिनों श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने शुक्रवार को नवगछिया जीरोमाइल के समीप जगदम्बा मिठाई दुकान मालिक बिपिन कुमार राय के दुकान में छापा मारी कर एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया। इस कारवाई के बाद मिठाई दुकानदार के खिलाफ नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिये श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी इस्माइलपुर बिभाष कुमार , पीरपैंती के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, गोपालपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार एवं बिहपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिवाकर कुमार को लेकर धावा दल का गठन किया गया था। 


दल ने  श्रम संसाधन विभाग द्वारा चिन्हित potential pocket नवगछिया नगर परिषद अवस्थित जीरोमाइल नवगछिया के आसपास दुकानों का निरीक्षण किया। विभाग ने करवाई करते हुए बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत श्रमिक की मेडिकल जांच करवाने के उपरांत बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बाल गृह में भेज दिया है। 

श्रम संसाधन विभाग हर सप्ताह जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी -सह- जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं इस खबर और कार्यवाही से सभी दुकानदार की होश उड़ाए हुए है।

Suggested News