बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लॉक डाउन को लेकर एक्शन में दिखी वैशाली पुलिस, लोगों को किया गया जागरूक

लॉक डाउन को लेकर एक्शन में दिखी वैशाली पुलिस, लोगों को किया गया जागरूक

VAISHALI : लॉकडाउन के दौरान वैशाली पुलिस एक बार फिर पूरी तौर पर एक्शन में दिखी. इस दौरान एसपी गौरव मंगला के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें सैकड़ों पुलिसकर्मी और पैंथर के जवान बाइक पर सवार होकर शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया. 

साथ ही इस दौरान लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर लोगों को करें हिदायत दिए गए और कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहे. अनिवार्य कार्य से ही घर से निकले. अन्यथा लॉकडाउन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. 

पुलिस द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान बाजारों में अफरा तफरी का भी माहौल देखा गया. पुलिस को देखते ही लोग इधर-उधर भागते नजर आए. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करने को लेकर अपील की गई और कहा गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग घरों में सुरक्षित रह कर लॉक डाउन का अनुपालन करें. 

जिससे कोरोना महामारी के खतरे को टाला जा सके. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News