बांका पुलिस का एक्शन : अपराध की योजना बना रहे बना रहे अपराधी हथियार छोड़ कर हुए फरार

BANKA : बांका पुलिस एक्शन में है. अपराधियो की धड़पकड़ के लिए पुलिस ने गश्त तेज कर दिया है.इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है. बांका में अपराध की योजना बनाते अपराधी गुलिस को देखकर अपना हथियार छोड़ कर फरार हो गए.
बांका सदर थाना क्षेत्र के सादपुर गांव के पास गुरुवार को बहियार के सिंचाई नहर से पुलिस ने एक राइफल बरामद किया था. गुरुवार को पुलिस एस आई संदीप कुमार आनंद के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ लकड़ीकोला की तरफ गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान सादपुर के पास पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही नहर पर से तीन चार व्यक्ति पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगे.
पुलिस ने भाग रहे युवकों को दौड़ाना शुरु किया लेकिन सभी लोग भागने में सफल रहे.
एसआई संदीप कुमार आनंद को शक हुआ उन्होंने खेत के सिंचाई नहर के नीचे का मुआयना किया तो एक देशी रायफल बरामद हुआ.थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि राइफल बरामद किया गया है.मामले की जांच की जा रही है. फिलवक्त पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.