बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में नियोजित शिक्षक पर हुई कार्रवाई, क्वारंटाइन सेंटर का विडियो वायरल करने का आरोप

बिहार में नियोजित शिक्षक पर हुई कार्रवाई, क्वारंटाइन सेंटर का विडियो वायरल करने का आरोप

GOPALGANJ : लॉक डाउन की वजह से बिहार के लाखों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. अब उन मजदूरों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके मद्देनजर उन मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. 

कई दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मजदूरों को लेकर बिहार आ रही हैं. यहाँ आने के बाद उन मजदूरों को क्वांरेटाइन सेंटर में रखा जाता है. हालाँकि कई क्वांरेटाइन सेंटर पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. जिनको लेकर आये दिन मजदूर हंगामा कर रहे हैं. 

इस मामले को लेकर एक नियोजित शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चौरसिया पर कार्रवाई की गयी है. डीडीसी सज्जन आर ने उन्हें निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है की शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने बरौली प्रखंड के लडौली क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी के दौरान कुव्यवस्था का वीडियो वायरल किया था. 

इस मामले को लेकर उनपर कार्रवाई की गयी है. 

गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Suggested News