बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

GST चोरी पर कार्रवाई - पटना के चाणक्या आइएएस एकेडमी से 53 लाख तो गया के प्रमोद लड्डू भंडार से 5 करोड़ का टैक्स रिकवर

GST चोरी पर कार्रवाई -  पटना के चाणक्या आइएएस एकेडमी से 53 लाख तो गया के प्रमोद लड्डू भंडार से 5 करोड़ का टैक्स रिकवर

PATNA : जीएसटी इंटेलिजेंस पटना जोन के अधिकारियों ने बिहार के तीन जिलों में 12 करोड़ की टैक्स चोरी का पता लगाया है। इनकी वसूली कर ली गयी है। अधिकारियों की टीम ने पांच कंपनियों पर छापा मारा था। गया के प्रसिद्ध प्रमोद लड्डू भंडार में छापामारी के दौरान 5 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी थी, जिसे वसूल कर लिया गया। पटना के चाणक्या आइएएस एकेडमी में छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गयी जिसे ऑन स्पॉट वसूल कर लिया गया। 11 सितम्बर को मुजफ्फरपुर के प्रशांत ऑटोमोबाइल की दो कंपनियों पर छापा मारा गया था जहां से करीब 6 करोड़ रुपये की रिकवरी की गयी। जीएसटी की इंटेलिजेंस टीम ने पिछले एक महीने में 70 करोड़ रुपये टैक्स चोरी पकड़ी जिसे वसूल कर लिया गया।

जीएसटी वसूली के लिए सरकार सख्त

जीएसटी लागू करने के बाद सरकार ने कारोबारियों को पहले बहुत सहूलितें दे रखी थीं।  लेकिन जब अपेक्षा के अनुरूप टैक्स नहीं जमा हुए तो सरकार ने अब सख्त रुख अखियार कर लिया है। टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दिनों इलेक्ट्रोनिक और होम अप्लाएंस के मशहूर शो रूम  आदित्य विजन के कई ठिकानों पर छापा मारा गया था जिसमें 46 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गयी थी।

Suggested News