बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में रेल टिकट कालाबाजारी पर हुई कार्रवाई, आरपीएफ ने कई टिकटों के साथ दलाल को किया गिरफ्तार

खगड़िया में रेल टिकट कालाबाजारी पर हुई कार्रवाई, आरपीएफ ने कई टिकटों के साथ दलाल को किया गिरफ्तार

खगड़िया. रेल टिकट की कालाबाजरी करने वाले दलालों के खिलाफ खगड़िया में आरपीएफ ने बड़ा अभियान चलाया और टिकट दलालों को गिरफ्तार किया. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर प्रसाद , प्रधान आरक्षी अकाश चंद्र भारती, प्रधान आरक्षी सुभाष कुमार साहू द्वारा अभियान चलाया गया. स्थानीय थाना मुफस्सिल के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार तथा उनके पुलिस बल सदस्यों के सहयोग से एक अभियुक्त मोहन कुमार -26, पिता-योगेंद्र साह, घर - रामगंज संसारपुर वार्ड नंबर 15 ,थाना-  मुफस्सिल जिला खगड़िया को उसके ही दुकान मोहन टेलीकॉम साइबर कैफे से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार आरोपी के पास से आईआरसीटीसी का एजेंट आईडी होते हुए भी बहुत सारा पर्सनल यूजर आईडी बनाकर अवैध रूप से रेलवे टिकटो का कारोबार करता था. इसके पास से ढेर सारा रैल ई  टिकट बरामद हुआ है. जबकि दूसरे व्यक्ति इसी के गांव का रहने वाला आशीष कुमार -24 वर्ष, पिता- दिलिप साह को जो कृषि भवन खगड़िया में काम करता है को अपने मोबाइल से पर्सनल यूजर आईडी पर अन्य लोगों को टिकट बनाकर बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी के पास से बरामद मोबाइल में भी बहुत सारा रेल ई टिकट का साक्ष्य मिला है. उपरोक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल थाना खगड़िया में कांड संख्या 228/22 एव 229/22 दिनांक 15/ 03/22 अंडर सेक्शन- 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.




Suggested News