बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सड़क किनारे बालू लदे ट्रकों की पार्किंग को लेकर सख्ती, पुलिस मुख्यालय करेगा हवाई सर्वेक्षण, लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई

सड़क किनारे बालू लदे ट्रकों की पार्किंग को लेकर सख्ती, पुलिस मुख्यालय करेगा हवाई सर्वेक्षण, लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई

PATNA : सड़क किनारे बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर खड़ा करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी एसएसपी और एसपी को सख्त आदेश जारी कर दिया है। मुख्य मार्ग पर बालू लदे गाड़ियां खड़ी करने पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। 

एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कुंदन कृष्णन ने कहा कि पटना के साथ ही भोजपुर, छपरा, लखीसराय, मुंगेर और बेगूसराय में भी सख्ती का आदेश दिया  गया है।  उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस मुख्यालय हवाई सर्वेक्षण करेगा। लापरवाही पाए जाने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। पटना के बिहटा, मनेर, बिक्रम और मोकामा में भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि सड़क किनारे बालू लदे ट्रकों से यातायात तो बाधित होता ही है,  साथ ही कई बार इसके कारण सड़क दुर्घटना भी हो जाती है। इसको  रोकने को लेकर प्रशासन अब गंभीर हो गया है।

Suggested News