बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ADG बोले, मुंगेर कांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

ADG बोले, मुंगेर कांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

PATNA... मुंगेर गोलीकांड की जांच वरीय पुलिस अधिकारियों के की ओर से किया जा रहा है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात एडीजी जितेंद्र कुमार ने कही। पुलिस मुख्यालय में चर्चा के दौरान एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुंगेर में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटना समाज के हित में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के बाद जो हालात बने उस पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी, लेकिन जिस तरह से हालता बिगड़े उसकी समीक्षा की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान मुंगेर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। उसके बाद मुंगेर में देखते ही देखते पुलिस और पब्लिक के बीच तनाव फैल गया। वहीं अब इस पूरे मामले में एडीजी ने संज्ञान लेते हुए कानूनी और विभागीय कार्रवाई की बात करते नजर आ रहे हैं। 


Suggested News