बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

श्रावणी मेला को लेकर बिहार पुलिस ने कसी कमर, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती

श्रावणी मेला को लेकर बिहार पुलिस ने कसी कमर, चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती

PATNA : श्रावणी मेला 2019 की तैयारियां जोरों पर है। बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन हर मुमकिन कोशिश करने में जुटा है। मेला के सफल संचालन के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर हर बार की तरह इस बार भी विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा प्लानिंग भी कर ली गई है। बिहार पुलिस ने विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न जिलों में अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बांका जिला के लिए सबसे अधिक 170 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।भागलपुर के लिए 100 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मुंगेर के लिए 70 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 200 प्रशिक्षु लाठी बल की तैनाती की गई है। मोतिहारी, जमुई, मुजफ्फरपुर, मधेपुर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, सारण में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इसके अलावा रेल जिला जमालपुर और रेल जिला पटना के लिए लाठी बल की तैनाती की गई है। बता दें श्रावणी मेला 17 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी।

Suggested News