बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बढ़ते अपराध को लेकर ADG सख्त, हर दिन करें एक अपराधी गिरफ्तार

बढ़ते अपराध को लेकर ADG सख्त, हर दिन करें एक अपराधी गिरफ्तार

PATNA : अब नहीं चलेगी कामचोरी, करनी पड़ेगी गिरफ्तारी...जी हां, एडीजी साहब ने साफ-साफ कह दिया है कि हर रोज सभी थानों के थानेदारों को एक-एक वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करना है। थानेदारी या कहें कि पुलिसिंग को चुस्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से यह कवायद की गयी है। हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर हो गया है। 

एडीजी एस के सिंघल ने साफ कहा है कि प्रतिदिन सभी थानों से कम-से-कम संगीन मामलों में वांछित एक अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। जो पुलिसकर्मी इस मामले में शिथिलता बरतेंगे उनके ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। गिरफ्तार अपराधी की रिपोर्ट अपने स्थानीय अधिकारियों को प्रतिदिन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। 

बता दें कि हाल में राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अपराध व अपराधियों पर अंकुश न लगा पाने के कारण पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही थी। कई मामलों में स्थानीय थाना की लापरवाही उजागर हुई थी। स्थानीय स्तर पर अपराधियों की मिलीभगत भी सामने आयी थी। 


Suggested News