अधिकारियों के साथ बैठक में बोले विधानसभा अध्यक्ष – नहीं मिलती अनुभव की किताब, सभी के सहयोग से होगा काम

पटना। बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सदन के कार्यों के साथ विधान सभा के सभी समितियों के काम और प्रतिवेदन को लेकर जानकारी ली।
बैठक में श्री सिन्हा ने अधिकारियों को कहा कि अनुभव की किताब कहीं नहीं मिलती है, लेकिन आपके अनुभव से समितियों के क्रिया कलाप में तेजी आएगी। समितियों को भी इससे लाभ होगा और जनहित के कार्य तेजी से किए जा सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समितियों के माध्यम से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर सुझाव देने के लिए भी कहा। बैठक के दौरान विधानसभा के आनेवाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर बिहार विधान सभा के सचिव राजकुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे