बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

युक्रेन में फंसा है बेतिया के मेडिकल का छात्र आदित्य कुमार, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

युक्रेन में फंसा है बेतिया के मेडिकल का छात्र आदित्य कुमार, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

BETTIAH : रूस युक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच बिहार के कई छात्र अभी भी युक्रेन में फंसे हैं। बेतिया के रहनेवाला आदित्य कुमार भी फंस गया है। जिससे परिजन चिंतित है। छात्र के पिता अरुण कुमार ने बताया की यूक्रेन में रह-रहकर बमबारी की आवाज आ रहीं हैं। मेरा बेटा यूक्रेन के ईभैनो शहर में  एमबीबीएस की पढ़ाई करता है। वहां उसे बहुत दिक्कत और डर लग रहा है। खाने-पीने की चीजों में भी दिक्कत हो रहीं है। लेकिन इंडियन एम्बेसी दो से तीन दिनों में छात्रों को भारत लाने का आश्वासन दे रहा है।

बताते चलें की युक्रेन में आस-पास हो रहे बमबारी और लगातार बज रहे इमरजेंसी सायरन से आदित्य के अलावा बेतिया में रह रहे उसके घरवाले भी काफी परेशान और चिंतित हो गए हैं। परिवार के मुताबिक यूक्रेन में फंसे उनके बेटे को खाने-पीने की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। 

आदित्य के परिवार में उसके मम्मी-पापा के अलावा एक छोटा भाई और बीमार दादी हैं। सभी आदित्य को लेकर काफी परेशान हैं। परिवार को उम्मीद है कि आदित्य दो से तीन दिनों के बीच इंडियन एम्बेसी के सहयोग से भारत लौट सकता है।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News