बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में गोदाम में प्रशासन ने की छापेमारी, 200 बोरा खाद बरामद, मौके से फ़रार हुआ कारोबारी

भागलपुर में गोदाम में प्रशासन ने की छापेमारी, 200 बोरा खाद बरामद, मौके से फ़रार हुआ कारोबारी

BHAGALPUR : बिहार में खेती का मौसम होने की वजह से किसानों को खाद की जरुरत है। लेकिन खाद खरीदने के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बिहार में खाद को लेकर जहां किसान परेशान है। वहीँ राज्य के विभिन्न जिलों में खाद को लेकर हंगामा हो रहा है। 


इसी कड़ी में नाथनगर में खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर लालुचक में छापेमारी करते हुए सैकड़ो बोरी खाद जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यूरिया खाद्य अमरजीत कुमार ने डोमन यादव के घर मे किराए के मकान में खाद का गोदाम बनाया था। 

जहाँ खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। इस मौके पर टीम ने 200 बोरा खाद को जप्त कर लिया है और खाद कारोबारी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालाँकि टीम को देखकर कालाबाजारी करने वाला खाद विक्रेता फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस अब  कर रही है।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News