बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कालाबाजारी के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम ने 21 दुकानों में की छापेमारी

कालाबाजारी के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम ने 21 दुकानों में की छापेमारी

Nalanda : लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी को रोकेने के लिए प्रशासान पूरी तैयारी कर रखी है। जिले में डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जो इसपर कड़ी नजर बनाए है। 

बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं जैसे खाद्य पदार्थ, सब्जी, फल, रसोई, पेट्रोलयम, डेयरी , संबंधित उपलब्धता बनी रहे इसको लेकर डीएसपी के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन कर इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है । 

अबतक 21 दुकानों में छापेमारी की गई है। जहां से भी आलू एवं आटा से संबंधित शिकायतें मिल रही है वहां खासकर वहां  छापेमारी की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि अब सब्जी, फल या किराना दुकान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुले रहेंगे।

यदि कोई भी प्रतिष्ठान मालिक इस आदेश का उल्लंघन करते पाये जायेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट


Suggested News