बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रशासन की पहल : 33 साल से बाढ़ की विभिषिका में बेघर खो चुके सैंकड़ों परिवार को मिलेगा अपना घर

प्रशासन की पहल : 33 साल से बाढ़ की विभिषिका में बेघर खो चुके सैंकड़ों परिवार को मिलेगा अपना घर

KATIHAR : कटिहार में बाढ़ से विस्थापितों के अच्छे दिन आने वाले है। इसी स्वंत्रतता दिवस से पहले कटिहार जिला में बाढ़ की वजह से विस्थापित 988 परिवारों को बसाने को लेकर जिला प्रशासन उन्हें अब जमीन के साथ साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्का मकान भी मुहैया कराएगी। 

33 साल का इंतजार होगा खत्म

पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से बेघर हो चुके ऐसे सैकड़ों परिवार हैं, जिन्होंने बाढ़ की विभिषिका में अपने घर के साथ सब कुछ गंवा दिया है। इन परिवारों को सालों से अपने घर का इंतजार था, जो अब जाकर पूरा होने की संभावना है।  

जमीन के साथ राशि भी उपलब्ध कराया गया

इस पर जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में 988 विस्थापित परिवार हैं। जिसमें अमदाबाद प्रखंड में 105 और  मनिहारी प्रखंड में 05 लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा करीब 04 से 05 डिसमिल प्रति परिवार जमीन मुहैया करा दिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन् विस्थापित परिवारों को पक्का मकान हेतु राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बचे 878 विस्थापितों को 15 अगस्त के पहले तक जमीन और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा।

Suggested News