बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रशासन का लोगों से आह्वान, बेवजह न निकल घर से, कोरोना को हराना है

प्रशासन का लोगों से आह्वान, बेवजह न निकल घर से, कोरोना को हराना है

बेतिया: बिहार सरकार द्वारा आज से दस दिनों के लिए लगाये गये लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिले के आला अधिकारियों की टीम जिले के विभिन्न जगहों पर निकली। 

डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखकर लॉक डाउन लगाया गया है। हम सभी को मिलकर इस चेन को तोडना है। इसलिए बेवजह घर से न निकले। अगर कोई इस लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सख्ती से निपटा जायेगा। 

अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए वैसी कई गाड़ियों को जब्त किया जो बिना वजह सड़क पर थे। इन गाड़ियों के मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की गयी है। वहीं लॉक डाउन के कारण जरूरी सामानों को खरीदने के लिए शहर के व्यस्त मीना बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी गई।


Suggested News