बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सेना भर्ती की तैयारी करानेवाले कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन सख्त, पटना में छह और गया में चार संस्थानों पर एफआईआर दर्ज, छात्रों को भड़काने का है आरोप

सेना भर्ती की तैयारी करानेवाले कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन सख्त, पटना में छह और गया में चार संस्थानों पर एफआईआर दर्ज, छात्रों को भड़काने का है आरोप

PATNA/GAYA : बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले दिनों छात्रों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं और आगजनी की घटना के बाद अब प्रशासन द्वारा उन कोचिंग संस्थानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जहां से इन छात्रों को हंगामे के लिए उकसाया गया। बताया जा रहा है पटना जिला प्रशासन ने ऐसे छह कोचिंग सेंटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं गया जिले में भी चार कोचिंग संस्थानों पर FIR के बाद उन्हें सील कर दिया गया है। 

पटना में की गई कार्रवाई

भारत की तीनों सेनाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव के पीछे कोच‍िंग संस्‍थानों की भूमिका सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन संस्‍थानों में सुन‍ियोज‍ित तरीके से युवाओं को व‍िरोध के लिए उकसाया गया। इससे पहले आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा वाले मामले में भी कोच‍िंग संस्‍थानों की भूमिका का दावा पटना के प्रशासन ने किया था।ज‍िलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रविवार को चार और कोचिंग संस्थानों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें दो मसौढ़ी तथा दानापुर व मनेर के एक-एक संस्थान शामिल हैं। 

इसके अलावा अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध-प्रदर्शन में रविवार तक पटना जिले में कुल 11 प्राथमिकी व कुल 190 गिरफ्तारी हुई। इसमें दानापुर अनुमंडल में 3 प्राथमिकी व 69 गिरफ्तारी, पालीगंज अनुमंडल में 2 प्राथमिकी व 41 गिरफ्तारी, मसौढ़ी अनुमंडल में 3 प्राथमिकी व 75 गिरफ्तारी, पटना सदर अनुमंडल में 2 प्राथमिकी व 5 गिरफ्तारी एवं पटना सिटी अनुमंडल में एक प्राथमिकी शामिल है।


गया में चार कोचिंग सील

गया जिले में भी संचालित कोचिंग संस्थानों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।  सफलता ट्रेनिंग सेंटर के संचालक राजकुमार, उड़ान सेना भर्ती सेंटर के संचालक संतोष कुमार सिंह तथा दो अन्य कोचिंग संस्थान अमृत फिजिकल व माही फिजिकल संस्थान का निबंधन नहीं पाया गया. इस पर चारों कोचिंग संस्थानों के संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोचिंग को सील कर दिया गया

वहीं एयर फोर्स, नेवी, आर्मी की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों के संचालक के द्वारा छात्रों को अग्नीपथ भर्ती योजना के विरुद्ध भड़काने की शिकायत पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने गया सदर, शेरघाटी, टिकारी और नीमचक बथानी के एसडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है

पटना में कोचिंग संस्थानों पर हुई कार्रवाई

  • यथार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  • डीडीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  • आरक्षण कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  • आसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  • टार्गेट कोचिंग, मनेर
  • निरंजन कोचिंग, दानापुर

मुख्य सचिव ने दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश

केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को विभिन्न माध्यमों से बिहार बंद की मिल रही सूचनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने जिलों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया है।


Suggested News