बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पैनल में 8 घंटे की तालाबंदी के बाद 18 ट्रेनों का रूट किया गया चेंज, एडीआरएम के पांच ट्रेनों के ठहराव के आश्वासन के बाद खुला ताला

 पैनल में 8 घंटे की तालाबंदी के बाद 18 ट्रेनों का रूट किया गया चेंज, एडीआरएम के पांच ट्रेनों के ठहराव के आश्वासन के बाद खुला ताला

LAKHISARAI : बड़हिया में ट्रेन ठहराव को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन ने आखिरकार उग्र रूप ले लिया रेल संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों युवकों ने बरहिया स्टेशन पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए पैनल रूम में ताला लगा दिया।बड़हिया से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनों का ठहराव उठा लेने से आक्रोशित लोगों द्वारा  पैनल में तालाबंदी के बाद 8 घंटे तक पटना हावड़ा मेन लाइन में ट्रेनों का आवागमन ठप रहा।

एडीआरएम का आश्वासन

एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता के पांच ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन 5 अगस्त तक देने के  बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन को वापस लिया बिभुति भूषण गुप्ता ने कहा कि टाटा दानापुर एक्सप्रेस, भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना धनबाद एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस एवं हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव 5 अगस्त तक देने के लिए वरीय पदाधिकारी से सिफारिश करेंगे।

18 ट्रेनों का रूट चेंज किया गया

 बड़हिया स्टेशन पर जनाक्रोश प्रदर्शन के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इस रूट से गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया है. ईसीआर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन से गुजरने वाली एक ट्रेन को रद्द किया गया है. जबकि डेढ़ दर्जन गाड़ियों का रूट चेंज कर दिया गया है.

इन 18 गाड़ियों का रूट किया गया चेंज

1.    24.07.2021 को सूरत से खुलने वाली 09147 सूरत-भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते ।

2.    24.07.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 03430 आनंद विहार टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते ।

3.    24.07.2021 को दिल्ली से खुलने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास- कटिहार के रास्ते।

4.    24.07.2021 को दिल्ली से खुलने वाली 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-किउल के रास्ते।

5.    24.07.2021 को अमृतसर से खुलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-प्रधानखंटा के रास्ते।

6.    25.07.2021 को कोलकाता से खुलने वाली 02317 कोलकाता-अमृसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

7.    25.07.2021 को भागलपुर से खुलने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

8.    25.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02369 हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

9.    24.07.2021 को देहरादून से खुलने वाली 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पटना-गया-प्रधानखंटा के रास्ते।

10.    25.07.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-प्रधानखंटा के रास्ते।

11.    25.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02305 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग प्रधानखंटा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।

12.    25.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।

13.    25.07.2021 को गोरखपुर से खुलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-पटना-गया-गोमो-राजाबेड़ा के रास्ते।

14.    25.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।

15.    25.07.2021 को गोरखपुर से खुलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।

\16.    25.07.2021 को बलिया से खुलने वाली 03106 बलिया-सियालदह स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते।

17.    25.07.2021 को छपरा से खुलने वाली 08182 छपरा-टाटा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-पटना-गया-गोमो के रास्ते।

18.    25.07.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।

अकाल तख्त एक्सप्रेस के यात्रियों ने क्यूल स्टेशन पर किया हंगामा

कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस को पटना हावड़ा मेन लाइन बाधित रहने के कारण गया होकर अमृतसर जाने की खबर के बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। रेल प्रशासन ने यात्रियों के हंगामे को देखते हुए गया से पटना जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन देने का आश्वासन के बाद अकाल तख्त को गया रूट से होकर निकाला गया।

बता दें कि कल बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने न सिर्फ स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया, बल्कि स्टेशन में बने सिग्नल पैनल के कमरे में तालाबंदी कर दी। जिससे हावड़ा-पटना रूट पर घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। 

Suggested News