बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर से जदयू प्रत्याशी बनने के बाद ललन सिंह ने ‘कुख्यात’ अशोक महतो पर पहली बार दिया बड़ा बयान, नीतीश के खास को इनका भरोसा

मुंगेर से जदयू प्रत्याशी बनने के बाद ललन सिंह ने ‘कुख्यात’ अशोक महतो पर पहली बार दिया बड़ा बयान,  नीतीश के खास को इनका भरोसा

पटना. जदयू ने रविवार को बिहार की 16 संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने अपने 12 मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया है जबकि 2 सांसदों का टिकट कट गया है. जदयू ने मुंगेर से लगातार चौथी बार ललन सिंह को उम्मीदवार बनाया है. प्रत्याशी घोषित होते ही ललन सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी कुख्यात अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता को लेकर बड़ा बयान दिया है. 17 साल जेल में रहने के बाद पिछले साल बाहर आए अशोक महतो ने पिछले सप्ताह ही 60 साल की उम्र में 46 साल की महिला से शादी रचाई थी. अब राजद ने अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता को मुंगेर से प्रत्याशी घोषित किया है. ललन सिंह ने इसे लेकर पहली बार बड़ा दावा किया. 

इनके सहारे ललन : ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा जताया है. जदयू को मुंगेर में जीत दिलाने के लिए वे मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने अशोक महतो की पत्नी के चुनाव लड़ने से कैसी चुनौती होगी पर कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. जनता ही तय करती है. जीत-हार जनता पर निर्भर है. इसलिए चुनाव में वे सिर्फ जनता के सहारे उतरेंगे और जनता को ही तय करना है. उन्होंने कहा कि हमेशा ही चुनाव में वे विकास के मुद्दे पर उतरते हैं. इस बार भी विकास ही उनका मुद्दा होगा. 

ललन का बड़ा दावा : उन्होंने कहा कि सांसद रहने के दौरान उन्होंने विकास के कार्य लगातार किए हैं. हर गांव और हर घर तक विकास पहुंचा है. जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं. महीने के 10 -12 दिन वे अपने संसदीय क्षेत्र में व्यतीत करते हैं. इसलिए विकास के मुद्दे पर यह चुनाव केंद्रित होगा और उसी को मुद्दा बनाकर वे चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने अशोक महतो का नाम लिए बिना संकेत दिया कि चुनाव में उन्हें ऐसे प्रत्याशी से कोई परेशानी नहीं होगी

जदयू उम्मीदवार : लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. बाल्मीकि नगर - सुनील कुमार , सीतामढ़ी - देवेश चंद्र ठाकुर , झंझारपुर - रामप्रीत मण्डल , सुपौल - दिलेश्वर कामत , किशनगंज - मास्टर मुजाहिद , कटिहार - दुलाल चंद्र गोश्वमी , पूर्णिया - संतोष कुमार , मधेपुरा - दिनेश चंद्र यादव , सिवान -  विजया लक्ष्मी , गोपालगंज - डॉ अलोक सुमन , भागलपुर - अजय कुमार मण्डल , बांका - गिरधारी यादव , मुंगेर - ललन सिंह , नालंदा - कौशलेन्द्र , जहानाबाद - चंदेश्वर प्रसाद , शिवहर - लवली आनंद शामिल हैं. 

पिछड़ा-अति पिछड़ा पर दांव : लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने इस बार अपने 12 मौजूदा सांसदों को फिर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं सीवान सीट से सांसद का टिकट गया है. वहां पार्टी ने  विजया लक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस बार अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग पर बड़ा दांव खेला है. 16 उम्मीदवारों में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी इन्हीं दो वर्गों से हैं. इसमें 6 पिछड़ा और 5 अतिपिछड़ा हैं. इसके अतिरिक्त तीन सवर्ण और 1 महादलित तथा 1 मुस्लिम उम्मीदवार बनाए गया हैं.

Suggested News