बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली के बाद राजधानी पटना सबसे प्रदूषित शहर, एयर क्वालिटी पिछले 4 दिनों में 4 गुना से ज्यादा हुई खराब

दिल्ली के बाद राजधानी पटना सबसे प्रदूषित शहर, एयर क्वालिटी पिछले 4 दिनों में 4 गुना से ज्यादा हुई खराब

PATNA : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद सबसे प्रदूषित शहरों में बिहार की राजधानी पटना आ गया है। पटना में हवा में नमी बारिश और प्रदूषण के कारण सुबह में धुंध छाने लगा है। 

बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से जारी आंकड़े के मुबातिक पटना की एयर क्वालिटी काफी खराब की कैटेगरी में है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू 365 दर्ज किया गया जो दिल्ली व आसपास के इलाकों के बाद देशभर में सबसे खराब है।

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार राजधानी पटना की एयर क्वालिटी पिछले चार दिनों में चार गुना से ज्यादा खराब हुई है। 26 अक्टूबर को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 था, जबकि 29 अक्टूबर को यह 365 दर्ज किया गया। वहीं 27 अक्टूबर को 174, 28 अक्टूबर को 334 दर्ज किया गया था। 

दिवाली के बाद लगातार राजधानी की हवा प्रदूषित हो रही है। दिवाली के दिन अचानक से हवा की क्वालिटी खराब हुई थी। वहीं मुजफ्फरपुर व भागलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी पिछले चार दिनों में काफी खराब हुआ है। पटना में पीएम 2.5 का स्तर बढ़ने का प्रमुख कारण जहरीला धुआं व धूलकण हैं। लंबे समय तक ऐसी ही स्थिति बनी रही इससे गंभीर बीमारी का खतरा पैदा होगा। 

Suggested News