'दिल्ली' के बाद अब 'पटना' में मिलेंगे ! पहले अकेले मिले अब समर्थकों के साथ BJP में मिलने जा रहे, कभी CM नीतीश ने बनाया था अति पिछड़ा आयोग का सदस्य

PATNA: जेडीयू के एक पूर्व नेता दिल्ली जाकर पहले अकेले ही भाजपा में शामिल हुए, अब पटना में आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. बजाप्ता मिलन समारोह का बैनर-पोस्टर लगाया गया है. भाजपा कार्यालय के सामने लगाये गए बैनर पोस्टर में लिखा गया है, ''प्रमोद सिंह चंद्रवंशी का पाटलिपुत्र की धरती पर हार्दिक अभिनंदन है''. साथ ही वे अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. इसके लिए भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित है. 

पहले अकेले अब समर्थकों के साथ भाजपा में हो रहे शामिल 

सोमवार को बीजेपी ने विरोधी जेडीयू के एक स्थानीय स्तर के नेता को दिल्ली कार्यालय में दल में शामिल कराया है. अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी भाजपा में शामिल हुए थे. दिल्ली में बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने उन्हें दल में शामिल कराया था. अब वे अपने समर्थकों के साथ पटना में भाजपा में शामिल हो रहे हैं.इसके लिए शहर में कई जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया है कि वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में मिलने वाले हैं. 

विनोद तावड़े ने दिल्ली में सदस्यता ग्रहण कराई

पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने सोमवार कोएक समारोह में सदस्यता ग्रहण कराया था। तावड़े ने कहा कि नीतीश कुमार रास्ते से भटक गए हैं। अपने नीति सिद्धांत ताक पर रखकर जिसके खिलाफ पार्टी का निर्माण किया था, उसी लालू प्रसाद से मिल गए। तावड़े ने कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने PM नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया है। हम इन्हें भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन करते हैं। मौके पर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन इनका लंबा राजनैतिक अनुभव है। तब प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा था कि मैंने जदयू को स्थापना से लेकर लगातार समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दीं, लेकिन आज बिहार में राजद-जदयू की सरकार में अतिपिछड़ा सामाज के साथ लगातार अत्याचार, अन्याय व उनकी उपेक्षा हो रही है। 

Nsmch
NIHER