बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डॉक्टर इंजीनियर के बाद छात्र-छात्राओं को अधिकारी बनाएगा फिजिक्सवाला, पटना में पीडब्ल्यू ओनली आईएएस की हुई शुरुआत

डॉक्टर इंजीनियर के बाद छात्र-छात्राओं को अधिकारी बनाएगा फिजिक्सवाला, पटना में पीडब्ल्यू ओनली आईएएस की हुई शुरुआत

PATNA : पटना के बोरिंग रोड स्थित जीवी मॉल में शुक्रवार को फिजिक्स वाला का नया ऑफलाइन PW OnlyIAS केंद्र का उद्घाटन हुआ। केंद्र का विधिवत शुभारंभ विजय प्रकाश (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) और डॉ. मृदुला प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। PW OnlyIAS अब यूपीएससी, बिहार पीसीएस और कॉम्बो कोर्स (यूपीएससी + बिहार पीसीएस) के लिए अपने सीटीआर मॉडल आधारित फाउंडेशन पाठ्यक्रम के साथ पटना में है। यूपीएससी तैयारी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने में 8 वर्षों का अनुभव लेकर PW OnlyIAS के सीईओ के रूप में सुमित रेवड़ी आए हैं। 

उन उम्मीदवारों की समस्याओं को हल करने के लिए जो पटना में रहते हैं और अपनी तैयारी के लिए दिल्ली नहीं जा सकते, PW OnlyIAS समान संकायों और किफायती शुल्क के साथ अपना पहले से ही सफल दिल्ली का सीटीआर मॉडल लेकर आया है। नियमित कक्षा, रिवीजन और टेस्ट के अभिनव मॉडल के साथ,PW OnlyIAS ने सिविल सेवाओं के लिए व्यापक कवरेज के साथ संयुक्त वातावरण के लिए सामान्य अध्ययन, सीएसएटी, वैकल्पिक तैयारी और 24x7 लाइब्रेरी एक्सेस के लिए वन-स्टॉप समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम किया है।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विजय प्रकाश ने कहा की ऐसे संस्थान की बिहार को जरूरत थी। बिहार के ही सबसे ज्यादा बच्चे आईएएस में आते हैं लेकिन अभी भी उन्हें तैयारी के लिए बाहर जाना पड़ता है। यहां एक वैक्यूम था। जिसको ओनली आईएएस फील कर रहा है। उन्होंने कहा की इन लोगों के पास एक बड़ा एक्सपीरियंस है। जिन बच्चों को आइएएस की तैयारी करनी होगी। वह अब बाहर न जाकर यहीं तैयारी कर सकेंगे। यह शुभ घड़ी है, हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि बिहार के बच्चे बाहर ना जा पाए यहीं उनको उचित शिक्षा प्राप्त हो।

सेंटर हेड अमन कुमार सिंह ने कहा की आईएएस की तैयारी के लिए फिजिक्स वाला का यह बिहार में पहला सेंटर है। यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन और फैब्रिक मॉडल में क्लासेस है। उन्होंने कहा की हमारा मुकाबला किसी कंपीटेटर से नही है, बच्चों का कैसे बेटरमेंट हो उस पर हम लोगों का फोकस है। हम मार्केट के गैप को जान और समझ रहे है। पीडब्ल्यू ओनली आईएएस ऑलरेडी इस सेक्टर में काफी रिसर्च कर चुका है और इस रिसर्च के बेस पर हमलोग काम कर रहे हैं। मौके पर मार्केटिंग हेड चंदन कुमार, अंकिता, प्रशांत, बरकत, चांदनी, अभिषेक इत्यादि मौजूद थे

Editor's Picks