बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू के बाद अब राजद ने भी नीतीश कुमार को बता दिया पीएम पद का दावेदार, खुद तेजस्वी ने किया ऐलान

जदयू के बाद अब राजद ने भी नीतीश कुमार को बता दिया पीएम पद का दावेदार, खुद तेजस्वी ने किया ऐलान

PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि राजद की तरफ पीएम पद के लिए नीतीश कुमार को पूरा समर्थन हासिल है। इससे पहले कई मौकों पर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताते रहे हैं। 

यह कहा तेजस्वी ने

पीएम मेटेरियल पद को लेकर चल रही चर्चा के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि विपक्ष उनके नाम पर विचार करता है तो निश्चित रूप से वह इसके लिए मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं। पिछले 50 वर्ष से वह सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने जेपी व आरक्षण आंदोलनों में भाग लिया। उनके पास 37 से अधिक वर्ष का संसदीय व प्रशासनिक अनुभव है। उन्हें जमीनी स्तर पर व अपने साथियों के बीच अपार समर्थन है।

सभी दलों का साथ आना शुभ संकेत

तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू, राजद, कांग्रेस समेत अन्य दलों के एकजुट होने के बाद बिहार में महागठबंधन का सत्ता में आना विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत है। यह राष्ट्रीय स्तर पर भी नयी दिशा दिखाने का काम करेगा। क्षेत्रीय दलों और अन्य प्रगतिशील राजनीतिक समूहों को अपने छोटे-मोटे नफा-नुकसान से परे देखना होगा। यदि हमने अब इसे बर्बाद होने से नहीं बचाया तो इसे दोबारा स्थापित करना बहुत मुश्किल होगा

जनता नकार चुकी है चिराग

वहीं तेजस्वी द्वारा नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताए जाने के बादलोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता नकार चुकी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में रविवार को एयरपोर्ट पर कहा कि नीतीश जी ने केवल अपनी कुर्सी पर ध्यान दिया 


Suggested News