MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में न्याय आपके द्वार की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुजफ्फरपुर के एक जज ने अपने एयर कंडीशनर चेंबर से बाहर निकल कर सड़कों की धूल फांकी। कई किलोमीटर तक पैदल चले , ताकि लोगों में न्याय के प्रति विश्वास पुनः पैदा किया जा सके।
News4nation से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की न्याय की प्रक्रिया जटिल होने के कारण आम लोगों तक पहुंचने में देर हो जाती हैं। इस न्याय की प्रक्रिया को साकार करने के लिए और लोगों में विश्वास उत्पन्न करने के लिए मैं खुद लोगों के बीच गया हूं उन्हें जागरूक करने का प्रयास किय। मैं इंटीरियर में उन लोगों से भी मिला हूं जिन लोगों के पास कचहरी आने तक के पैसे नहीं है।
ऐसे लोगों को लोक अदालत में बुलाकर बड़ी संख्या में मामले का निपटारा करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य तो है। लेकिन इससे दूरगामी परिणाम भी होंगे जो लोकहित में होंगे।
जज संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि लोग कचहरी में आने से डरते हैं। लेकिन एक जज होने के नाते जब मैं उनके दरवाजे पर पहुंचा तो कुछ लोग असहज हो गए थे। परंतु मैंने उनमें न्याय के प्रति भरोसा जगाया और न्याय दिलाने की भरोसे के साथ लोक अदालत में आने के लिए आमंत्रित किया।
मुजफ्फरपुर से गोविन्द की रिपोर्ट