बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आसमान की उड़ान छोड़कर विमान ने पकड़ा सड़क का रास्ता, फ्लाईओवर के नीचे फंसा, रास्ते से गुजर रहे लोग भी हो गए हैरान

आसमान की उड़ान छोड़कर विमान ने पकड़ा सड़क का रास्ता, फ्लाईओवर के नीचे फंसा, रास्ते से गुजर रहे लोग भी हो गए हैरान

MOTIHARI : अगर कोई विमान आसमान की ऊंचाई को छोड़कर सड़क मार्ग से गुजरता नजर आए, तो यह सभी के लिए हैरान करनेवाला है। मोतिहारी जिले में कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां ट्रक पर एक विमान को ले जाया जा रहा था, लेकिन विमान की बॉडी हाइट इतनी अधिक थी कि वह ओवरब्रिज के नीचे फंस गई। पुल से नीचे फंसे इस विमान को देखकर वहां से गुजरनेवाले लोग भी हैरान नजर आए और उसका वीडियो बनाने लगे। 

पूरी घटना जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है। जहां ट्रक पर लदा हुआ विमान ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया। उधर, सूचना के बाद पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी लोग कुछ देर के लिए परेशान हो गए कि आखिर प्लेन यहां कैसे लैंड कर गया। बाद में ट्रक के चक्के की हवा कम कर विमान की ऊंचाई को कम किया गया, तो विमान की बॉडी पुल के नीचे से पार हो सकी।

लखनऊ से जा रहा था असम

बताया गया कि फ्लाइट की बॉडी ट्रक से सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ से असम जा रही थी। इसी दौरान एनएच-27 पिपरा कोठी ओवर ब्रिज पार करने के दौरान फंस गई। 


Editor's Picks