बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना, लखीसराय के बाद बेतिया में काम आया राजद का भूमिहार कार्ड, इंजीनियर सौरभ सिंह ने दर्ज की बड़ी जीत

पटना, लखीसराय के बाद बेतिया में काम आया राजद का भूमिहार कार्ड,  इंजीनियर सौरभ सिंह ने दर्ज की बड़ी जीत

BETIA : बिहार विधान परिषद चुनाव में भूमिहारों पर दांव खेलना राजद के लिए बड़ा फायदेमंद साबित होता नजर आया है। पार्टी की तरफ से खड़े पांच उम्मीदवारों को दिए गये टिकट में से तीन ने अपनी जीत पक्की कर ली है। पटना, लखीसराय के बाद अब बेतिया से भी राजद प्रत्याशी ने एमएलसी चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। 

राजद ने बेतिया से इंजीनियर सौरभ सिंह को मौका दिया था। जिसका पार्टी को फायदा मिला और चुनाव परिणाम में सौरभ सिंह ने अपने नजदीकी प्रत्याशी कांग्रेस के अफाक अहमद को पांच सौ वोटों से हराया। जबकि यहां एनडीए की तरफ से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े राजेश राम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

पटना लखीसराय में भी चला भूमिहार फैक्टर

बेतिया से पहले पटना और लखीसराय में भी राजद का भूमिहार फैक्टर पूरी तरह से कामयाब रहा। जहां पटना में राजद के टिकट पर कार्तिकेय सिंह ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं दूसरी तरफ लखीसराय में जदयू अध्यक्ष की तमाम कोशिशों के बाद भी अजय सिंह जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। 


Suggested News