बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हालात पहले से बदल गये हैं, सबकी राय के बाद होगा सीटों का बंटवारा- चिराग

हालात पहले से बदल गये हैं, सबकी राय के बाद होगा सीटों का बंटवारा- चिराग

PATNA :  एनडीए में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बढ़ी हलचल के बीच लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में समय है। सीट बंटवारे के लेकर अभी से कोई राय बनाना जल्दबाजी होगी। इस मुद्द पर कई बैठकें होंगी। इस सिलसिले में 7 जून को पटना में एक बैठक होने वाली है जिसमें इस मामले पर चर्चा होगी।

AFTER-SO-MANY-MEETINGS-THEN-DICIDED-SHARING-OF-SEATS---CHIRAG3.jpg

चिराग पासवान ने कहा कि जहां तक जदयू के 25 सीट पर लड़ने की चर्चा हो रही है, वह पहले की बात है। तब से लेकर अब तक बहुत तब्दीली  गयी है। जदयू तो पिछले चुनाव में एनडीए का हिस्सा भी नहीं था। अब एनडीए में भाजपा, जदयू, रालोसपा और लोजपा हैं। कई दौर की बैठक होगी। फिर कोई एक फार्मूला सेट होगी। उसके बाद तय होगा कि कौन कितने सीट पर लड़ेगा।

AFTER-SO-MANY-MEETINGS-THEN-DICIDED-SHARING-OF-SEATS---CHIRAG2.jpg

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में लोजपा ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था। हर पार्टी चाहती है कि उसका विस्तार हो। लोकसभा, विधानसभा में उसकी संख्या बढ़े। लेकिन सीट का बंटवारा तो सबकी राय विचार से ही होगा। कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा, यह गठबंधन के अंदर का मसला है। 

Suggested News