बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोगों के गुस्से के बाद काम आई पुलिस की सख्ती, तीन दिन में ऐतिहासिक धूप घड़ी के ब्लेड को किया बरामद, एसपी आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

लोगों के गुस्से के बाद काम आई पुलिस की सख्ती, तीन दिन में ऐतिहासिक धूप घड़ी के ब्लेड को किया बरामद, एसपी आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

DEHRI : (Rohtas World Fame Sun Watch Recovered) बड़ी खबर रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से सामने आई है। जहां एनिकट इलाके से तीन दिन पहले चोरी हुए 150 साल पुराने धूप घड़ी के ब्लेड को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सूत्रों के अनुसार ब्लेड को बरामद कर लिया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि अधिकारिक रूप से जिले के पुलिस अधीक्षक आज इस पर प्रेस वार्ता कर जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि एनिकट में बना यह धूप घड़ी बिहार में इकलौता है. जिसे 1871 में अंग्रेजों ने तैयार करवाया था। धूप की रोशनी से चलने वाले इस घड़ी  डेहरी के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। लोगों की भावनाओं को तब ठेस पहुंचा, जब तीन दिन पहले यह जानकारी मिली कि चोरो ने ऐतिहासिक धूप घड़ी के ब्लेड की चोरी कर ली है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में ऐतिहासिक धरोहर तथा डेहरी के शान के गायब होने से पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के प्रति खासा उबाल भी देखने को मिल रहा था. वहीं लोगों ने पुलिस प्रशासन सहित सिंचाई विभाग पर लापरवाही व अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए थे.

घटना के बाद रोहतास के एसपी आशीष भारती ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन भी किया था. जल्द ही धूप घड़ी के ब्लेड को बरामद होने का दावा भी किया था, जिसमें डॉग स्क्वॉयड की मदद लेकर पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया था. पूरे मामले पर रोहतास के एसपी से आशीष भारती ने बताया कि कल प्रेस ब्रीफिंग के जरिए पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. 

क्या पहले की  तरह काम करेगी घड़ी

अब चूंकि पुलिस ने धूप घड़ी को बरामद कर लिया है, शायद इसे पहले की तरह जोड़ने में कामयाबी भी मिल जाए, लेकिन फिर भी यहां के लोगों में यह आशंका घर करने लगी है क्या यह धूप घड़ी पहले की तरह सही टाइम बताएगी। अगर प्रशासन ऐसा करने में सफल होता है तो यह सबसे बड़ी कामयाबी होगी। साथ ही अब  धूप घड़ी की सुरक्षा को बेहतर करने की मांग भी तेज हो गई है। 

बता दें कि शहर के जिस इलाके से चोरी हुई थी, वह इलाका अति सुरक्षित माना जाता है, यहां डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित तमाम आला पुलिस अधिकारियों के कार्यालय और आवास है. इसके बावजूद चोरों ने धूप घड़ी को क्षतिग्रस्त कर उसे चुरा लिया था


Suggested News