बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में नामांकन रद्द होने के बाद महिला प्रत्याशी का फूटा गुस्सा, पति के साथ डीएम ऑफिस के सामने दिया धरना

भागलपुर में नामांकन रद्द होने के बाद महिला प्रत्याशी का फूटा गुस्सा, पति के साथ डीएम ऑफिस के सामने दिया धरना

BHAGALPUR : लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे चरण में भागलपुर में राजनीतिक दलों के सदस्य के अलावे कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। निर्दलीय प्रत्याशियों में से एक रूपम देवी का किसी कारणवश नामांकन रद्द हो गया। नामांकन रद्द होने की सूचना के बाद रूपम देवी अपने पति के साथ समाहरणालय परिसर पहुंची। 

उन्होंने जिलाधिकारी ऑफिस के कर्मियों से अपने नामांकन रद्द होने का कारण पूछा। उनके द्वारा जवाब नहीं देने पर वह दोनों जिला पदाधिकारी के ऑफिस के सामने ही धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि हमारा ही क्यों नामांकन रद्द किया गया। यदि नामांकन पत्र में कोई गलती थी तो समय रहते हमें फोन के माध्यम से सूचना क्यों नहीं दिया गया। यदि समय रहते हमें सूचना दिया जाता तो आज हमारा नामांकन रद्द नहीं होता।

उन्होंने अन्य प्रत्याशियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भी पिछले 10 सालों से इनकम टैक्स नहीं भरा है। उनका सिर्फ एक ही बात कहना था कि हमें कारण बताया जाए कि हमारा नामांकन पत्र क्यों रद्द किया गया। लगभग 1 घंटे तक पदाधिकारी और कर्मचारियों के समझाने के बाद वह लोग वापस अपने घर चले गए। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News