बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजनाके बाद अब रघुवर के इस योजना में बदलाव की तैयारी, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजनाके बाद अब रघुवर के इस योजना में बदलाव की तैयारी, सीएम ने दिए निर्देश

Ranchi : प्रदेश की नई हेमंत सोरेन सरकार पूर्व की रघुवर सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को एक-एक कर बंद करने या उसमे बदलाव करने की कवायद में जुटी है। 

रघुवर की महत्वकांक्षी सीएम आशीर्वाद योजना के बाद अब महिलाओं के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना में बदलाव करने की तैयारी हो रही है। इसके स्लैब में परिवर्तन के लिए मंथन चल रहा है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने इस पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।  

बताय़ा जा रहा है कि दो दिन पहले हुए विभागीय समीक्षा में सीएम ने पाया कि इस योजना की वजह से राज्य को सालाना चार सौ करोड़ तक कम राजस्व मिल रहा है। सरकार का कहना है कि इस योजना से गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में इसमें बदलाव जरूरी है। 

वर्तमान में राज्य में महिलाओं के नाम पर 50 लाख रुपये तक की संपत्ति एक रुपये में रजिस्ट्री होती है। लेकिन अब इस स्लैब को कम किया जा सकता है। सरकारी सेवा या टैक्स भरने वाली महिलाओं को इसके दायरे से बाहर किया जा सकता है।
 
 बता दें रघुवर सरकार ने एक जून 2017 को इस योजना को राज्य में लागू किया था. अबतक करीब दो लाख महिलाएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं। इसमें एक महिला ने नाम पर एक रुपये में एक संपत्ति की रजिस्ट्री होती है।  


Suggested News