BIHAR NEWS : सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजन को बगैर सूचना दिए पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

BIHAR NEWS : सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजन को बगैर सूचना दिए पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

BHAGALPUR : जिले के बाथ थाना क्षेत्र के आभा मुक्तापुर गांव के समीप देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुक्तापुर निवासी सौरभ कुमार और भीखुरद निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने बिना जानकारी के ही मृतक की पोस्टमार्टम करा दिया। जिससे नाराज लोगों ने रोड जाम कर आगजनी की। इधर घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने की प्रयास कर रही हैं।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News