बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री की पहल के बाद एतवा को फटेहाल जिंदगी से मिली निजात, गरीबी से मिली राहत

मुख्यमंत्री की पहल के बाद एतवा को फटेहाल जिंदगी से मिली निजात, गरीबी से मिली राहत

RANCHI : गुमला के कामडारा निवासी एतवा राम की जिंदगी में अब खुशहाली ने दस्तक दे दी. उसकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव दिखना  प्रारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गुमला उपायुक्त ने सूचित किया कि एतवा राम को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति, राशन कार्ड का आवेदन एवं अनाज की व्यवस्था कर दी गई. 

वहीँ एतवा को प्रखंड परिसर में ही अस्थाई आवास उपलब्ध करा दिया गया है. बहुत जल्द अन्य योजनाओं का लाभ एतवा को दिया जाएगा.

कौन है एतवा

मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से जानकारी मिली की गुमला के कामडारा निवासी एतवा कामडारा प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित एक स्कूल के जर्जर भवन में रहकर फटेहाल जिंदगी गुजार रहा है. जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गुमला को सभी जरूरी योजनाएं एतवा को प्रदान करने को कहा है, जिससे एतवा की जिंदगी में बदलाव दिखे और वह स्वाभिमान के साथ अपनी जिंदगी गुजार सके.  

गहरी खाई को राज्य की जनता के सहयोग से पाट लेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा यह सरकार का सौभाग्य है कि हम गरीबों को उनका हक दिलाने में काम आ रहें हैं. गरीबी की गहरी खाई को पाटने में जुटे हैं, इसे पाटने में कुछ समय तो जरूर लगेगा. लेकिन राज्य की जनता से मिल रहे सहयोग की बदौलत इस खाई को भरने का हरसंभव प्रयास करेंगे. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट


Suggested News