प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद पेट्रोल पंप में लूटपाट, एक ही थाना क्षेत्र कुछ समय के अंतराल पर दो बड़ी घटनाओं के बाद पुलिस के काम पर उठे सवाल

SAMASTIPUR : जिले में हो रहे लगातार अपराधिक वारदातों से लोग सहमे हुए एक तरफ जहरीली शराब का कहर तो दूसरी तरफ लूट और हत्या का वारदात लोग सकते में हैं देर रात में फसल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के पीछे पुलिस परेशान थी वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में चांदना पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे थे
बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी पंप पर गए तेल बनाने के लिए पीछे से नोजल मैन को पिस्टल की बट मारकर पिस्टल के बल लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बने। यहां काम करनेवाले कर्मी ने बताया कि लुटेरे पांच की संख्या में आए थे।. उस समय मेरे पास लगभग 15-16 हजार रुपए थे, जिन्हें वह लूटकर लेकर भाग गए। इस दौरान उन्होंने गोली मारने की धमकी भी दी।
इससे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ही अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर रंजन कुमार वर्मा को गोलियों से भून दिया। मंगलवार की रात बांदे गांव से मोहनपुर घर लौटने के दौरान हमला किया। 4 अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की कार रुकवाई। फिर कई राउंड फायरिंग की। 4-5 गोली लगने से रंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
महज कुछ समय के अंतराल पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो-दो वारदात हत्या और लूट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया वही लोग के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।