पटना में अस्पताल में छापेमारी के बाद PHC में भर्ती मरीजों की स्थिति भगवान भरोसे, एसडीएम बोले- दुरुस्त होगी व्यवस्था

पटना में अस्पताल में छापेमारी के बाद PHC में भर्ती मरीजों की स्थिति भगवान भरोसे, एसडीएम बोले- दुरुस्त होगी व्यवस्था

PATNA : जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित शांति नगर मोहल्ले में वर्षों से संचालित हो रहे फर्जी नर्सिंग होम केयर एंड केयर शोभा जी सेवा सदन मैं बीते कल एसडीएम जयचंद्र यादव ने बड़े पैमाने पर छापामारी के दौरान वहां से लगभग एक दर्जन मरीज को रिकवरी करते हुए पालीगंज PHC अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। लेकिन वहां भर्ती  किए गए लगभग एक दर्जन से अधिक मरीजों एवं उसके परिजनों ने बताया कि पीएससी में ठीक से न दवा हो रही है ना ही डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। और ना ही कोई खाने पीने का व्यवस्था की गई है। लगभग सभी मरीजों एवं उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने  का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जाहिर किया। वहीं पालीगंज एसडीएम जयचंद्र यादव ने इस बाबत बताया कि अगर ऐसी कोई शिकायत है तो पीएचसी प्रभारी को सारी व्यवस्थाएं ठीक करने का दिशा निर्देश दे रहे हैं जल्द सभी व्यवस्था ठीक होगी। 

जानकारी के अनुसार बीते कल पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित शांति नगर मोहल्ले में वर्षों से संचालित पर अवैध नर्सिंग होम केयर एंड केयर शोभा सेवा सदन में फर्जी डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किया जाता है। जहाँ बड़े पैमाने पर वर्षों से भोले भाले मरीजों को सभी तरह के ऑपरेशन कर बरगलाया जाता है। बड़े पैमाने पर मनमाने ढंग से फर्जी डाक्टरों और संचालको द्वारा पैसे की वसूली की जाती है। जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए इस शिकायत की सत्यता जांच करने के बाद पालीगंज एसडीएम जयचंद्र यादव ने कल बीते मंगलवार को दलबल के साथ धावा बोलते हुए  छापेमारी किया था। जिसमें दो फर्जी डॉक्टर मौके वारदात पर ऑपरेशन करते पाए गए। वहीं दूसरी ओर  एक दर्जन से अधिक मरीज पहले से ही ऑपरेशन करा कर इलाज करवा रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयचंद यादव ने लगभग 6 घंटे तक अवैध नर्सिंग होम केयर एंड केयर शोभा सदन में छापामारी अभियान चलाते हुए गहन जांच किया था। जिसमें दो डॉक्टर सागर कुमार वर्मा और अनुपमा वर्मा उर्फ रूमी देवी को फर्जी डॉक्टर के रूप में पड़ा था। इस छापेमारी  के दौरान एसडीम ने अवैध संचालित हो रहे नर्सिंग होम के केयर एंड केयर शोभा सेवा सदन के संचालिका शोभा देवी के साथ दो पकड़े गए फर्जी डॉक्टर सागर कुमार और अनुपमा वर्मा और रूमी देवी को रंगे हाथ ऑपरेशन करते हुए पड़कर उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर थाने लाने के बाद कानूनी प्रक्रिया करने के बाद आज पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। 

वही एक दर्जन मरीजों की पहले से ऑपरेशन करा कर वहां भर्ती थे। उन सभी मरीजों को एसडीएम जय चंद्र यादव ने पालीगंज PHC में शिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया था। लेकिन वहां भर्ती किए गए लगभग सभी मरीजों ने एक स्वर में बताया कि यहाँ पर कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। नहीं ठीक से दवाई मिल रही है, नहीं डॉक्टर इलाज के लिए आते हैं। न हीं खाने पीने का व्यवस्था है, सभी ने पीएचसी अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी करने के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। 

वहीं दूसरी और जब पालीगंज पीएचसी प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार से बात किया गया तो उन्होंने ढुलमूल जवाब देते हुए कहा की शिकायत बिल्कुल गलत है। हम लोग वहां सही से इलाज कर रहे हैं। दवाई भी ठीक-ठाक मिल रही है और डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। जब खाने के बारे में यहां की व्यवस्था के लिए कहा गया तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि यहां पर कोई खाने पीने की व्यवस्था नहीं है। इसका जिम्मेदार हम नहीं है। 

पटना से अमलेश की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News