बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी MLC के निलंबन के बाद खुशी के झूम उठे JDU नेता, गा रहे गाना- झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए ...

बीजेपी MLC के निलंबन के बाद खुशी के झूम उठे JDU नेता, गा रहे गाना- झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए ...

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले और परिस्थितियों के मुख्यमंत्री करार देने वाले बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एमएलसी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीजेपी एमएलसी के निलंबन के बाद जेडीयू नेता खुशी से झूम उठे हैं। जेडीयू नेताओं को लग रहा कि बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वैसे बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय कोई पहली दफे नहीं बल्कि अब तक कई दफे सीधे नीतीश कुमार पर अटैक कर चुके हैं। वे नीतीश कुमार को विनाश पुरूष भी बता चुके थे। टुन्ना जी पांडेय 2020 के विस चुनाव में बीजेपी से अलग अपने भाई जो राजद से टिकट दिलाकर जेडीयू कैंडिडेट को हरवा कर जीत भी दिलवा दी थी। इस तरह से उन्होंने जेडीयू को खुली चुनौती दे दी थी। इस बार उन्होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री करार दे दिया। भला जेडीयू नेतृत्व इसे कैसे बर्दाश्त कर सकता था। 


जेडीयू नेता गा रहे गाना

बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय के निलंबन को जेडीयू अपनी जीत मान रहा है। जेडीयू के नेता उसी अँदाज में जश्न मना रहे हैं। जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल तो इस खुशी में कविता भी कहा।जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि  ना जाने क्यों आज एक गाना याद आ रहा है...आसमान को धरती पर लाने वाला चाहिए ...झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए ...भूले को रास्ता दिखाने वाला चाहिए...टुन्ना टुन्ना ट ट टुन्ना। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने गाना के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि जेडीयू वह काम कर दिया जो अब तक नहीं हो सका था। 

बता दें, भाजपा एमएलसी लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। एक दिन पहले ही उन्होंने एनडीए पर आरोप लगाया था कि बिहार में उन्होंने गलत तरीके से सरकार बनाया है। टुन्ना जी पांडेय ने आरोप लगाया था कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को चुना था, लेकिन नीतीश ने पूरी व्यवस्था को हाइजैक कर लिया राज्य की जनता के साथ धोखा किया है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही जदयू की तरफ से भाजपा पर अपने विवादित एमएलसी पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना रही थी। 

Suggested News