बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपचुनाव में जीत के बाद जदयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, जानें कैसे किया गया उनका स्वागत

उपचुनाव में जीत के बाद जदयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, जानें कैसे किया गया उनका स्वागत

PATNA : बिहार के दो सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत के जदयू में खुशी का माहौल है। जगह जगह कार्यकर्ता जीत पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इन सबके बीच चुनाव में जीत के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी इस जश्न में शरीक होने के लिए जदयू कार्यालय पहुंच गए। जहां अपनी जीत के नायक का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उन्हें 51 किलो की फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया गया। 

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार कार्यालय पहुंच कर सभी का धन्यवाद दिया. उसके बाद वो मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित पार्टी के कई मंत्री भी मौजूद हैं. वहीं बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। 

बता दें कि बीते मंगलवार को बिहार के दो विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें जदयू ने राजद को पटखनी देते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों सीटों पर मिली जीत को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विकास मॉडल को दिया गया


Suggested News