बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंटर के नतीजों के विरोध में फिर सड़क पर उतरे छात्र

इंटर के नतीजों के विरोध में फिर सड़क पर उतरे छात्र

PATNA : बिहार में इंटर की परीक्षा के नतीजों के खिलाफ शनिवार को  भी  छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। इंटर की परीक्षा के नतीजों के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। अब इसमें छात्र संगठन भी कूद पड़े हैं। शनिवार को बीएसईबी के गेट पर जन अधिकार पार्टी से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन किया। इंटर परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध किया । छात्र रिजल्ट में सुधार करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी के  छात्र नेता विकास बॉक्सर पुलिसिया नोकझोंक में  घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।  आइसा से जुड़े छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

AGAIN-STUDENTS-PROTESTING-AGAINST-THE-RESULTS-OF-INTER2.jpg

 दूसरी ओर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमावली में मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं के फॉर्म भरने में छात्र व छात्राओं का विद्यालय में न्यूनतम उपस्थिति के संबंध में कोई प्रावधान नहीं है।  बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर इस संबंध में आपत्ति जाहिर करते हुए  कहा है कि अविलंब इस पर विमर्श कर नीति निर्धारण किया जाए।  उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कक्षाओं में छात्र व छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की बात कहती है तो दूसरी तरफ परीक्षा समिति के इस वक्तव्य से विरोधाभाषी स्थिति उत्पन्न हो  रही है। परीक्षा समिति के इस बयान से विद्यालयों के अनुशासन तथा उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

Suggested News