बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना के कहर के बीच आज पटना एम्स में होगा वैक्सीन का ट्रायल, 14 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज

बिहार में कोरोना के कहर के बीच आज पटना एम्स में होगा वैक्सीन का ट्रायल, 14 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज

पटना : बिहार में बेलगाम होते कोरोना के बीच अच्ची खबर है. आज पटना के एम्स में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए10 लोगों को बुलाया गया है. ट्रायल के लिए 50 लोगों ने फोन किया था लेकिन एम्स प्रशासन ने 18 से 55 साल के 10 लोगों बुलाया है.

आज पहले इनका मेडिकल चेकअप होगा.आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जिनकी रिपोर्ट ही रहेगी उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. पहला डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम दो तीन घंटे अपने नजर में रखेगी फिर उन्हें घर भेज दिया जाएगा.दूसरा डोज 14 दिन बाद दिया जाएगा. आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन के ह्मयूमन ट्रायल के लिए एम्स में 5 विशेषज्ञों की टी गठित की गई है. 


आपको बता दें कि बिहार में रविवार को 36 जिलों में 1266 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। राजधानी पटना में सबसे अधिक 177 संक्रमित मिले हैं. इस प्रकार अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 16305 हो गई.

 स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया में 14, अरवल में 11, औरंगाबाद में 21, बाँका में 4, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81, भोजपुर में 40, बक्सर में 27, गया में 35, पूर्वी चंपारण में 13, गोपालगंज में 22, जमुई में 9, जहानाबाद में 14, कटिहार में 46, खगड़िया में 11, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 6, मुंगेर में 61, मुजफ्फरपुर में 72, नालंदा में 78, नवादा में 76, पटना में 177, पूर्णिया में 7, रोहतास में 29, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 24, सारण में 47, शेखपुरा में 11, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 98, सुपौल में 10, वैशाली में 36 और पश्चिमी चंपारण में 54 नए संक्रमित मिले हैं. 

Suggested News