बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, एम्स में तैनात तीन मजिस्ट्रेट पर दर्ज कराया एफआईआर

पटना जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, एम्स में तैनात तीन मजिस्ट्रेट पर दर्ज कराया एफआईआर

PATNA : पटना जिला प्रशासन ने तीन दंडाधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कराया है. विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने तीनों पर फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है. थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है की पटना एम्स में दंडाधिकारी के रूप में सभी की प्रतिनियुक्त की गयी थी. 

एम्स में कोविड मरीजों की सहायता एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए तीनों दंडाधिकारीओ के प्रतिनियुक्ति हुई थी. जिसमें संजीत कुमार, कृषि समन्वयक, दुल्हिन बाज़ार, दिलीप ठाकुर, पीआरएस फुलवारी शरीफ और शशि कुमार पीआरएस फुलवारी शरीफ शामिल थे. 

30 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान तीनों को अनुपस्थित पाया गया था. जिसकों लेकर द एकेडमिक डिजीज एक्ट तहत तीनों दंडाधिकारी पर एफ आई आर किया गया है. तीनों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही, बिना सूचना के अनुपस्थित रहना और आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया गया है.

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट  

Suggested News