बिहार में एआईएमआईएम के विधायक पर मामला दर्ज, सोशल मीडिया में तस्वीर अपलोड करने का आरोप

KISHANGANJ : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. कल नामांकन का अंतिम दिन है. इसके साथ प्रत्याशी चुनाव को लेकर अपने प्रचार प्रसार में जुट गए है. उधर प्रत्याशियों के प्रचार पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है.
इसी सिलसिले में अब तक कई नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है. आज एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर टाउन थाना में मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सीओ के लिखित शिकायत पर विधायक पर मामला दर्ज किया गया है. विधायक मोहम्मद कमरुल होदा पश्चिम पाली स्थित आवास पर बैठकर कर सूचना एवं तस्वीरे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे. जिसके वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर विधायक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही.
बताते चले की इसके पहले भी कैमूर में कई राजनीतिक दलों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. वहीँ बसपा के भी एक प्रत्याशी पर भी पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.
किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट