बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का एआईएमआईएम विधायक ने लिया जायजा, कहा लोगों की सरकार कर रही है अनदेखी

पूर्णिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का एआईएमआईएम विधायक ने लिया जायजा, कहा लोगों की सरकार कर रही है अनदेखी

PURNEA : पूर्णिया के तटीय इलाके में लोग इन दिनों बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। सैकड़ों परिवार घर से बेघर हो चुके हैं। इलाके में भारी तबाही का मंजर है। ज़िले के अमौर प्रखण्ड क्षेत्र में लगभग 200 से अधिक परिवारों का घर महानन्दा, परमाण जैसी नदियों की आगोश में आ चुका है। 

ऐसे में अमौर के विधायक सह एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान त्रासदी के मंज़र को देखते हुए एक्शन मोड में आ चुके हैं। वे खुद से कश्ती में सवार होकर निकल पड़े और अंचल पदाधिकारी व इंजीनियर की टीम के साथ परमाण नदी के तट कर विस्थापित हुए ग़ांव वालों से मिले। इस मौके पर जो भी इस बाढ़ में विस्थापित हुए सबकी उन्होंने जानकारी जुटाई। 

अंचल अधिकारी सऊदुल हक़ ने बताया कि नेपाल ने अपने फाटक खोले हैं।  जिस कारण पूर्णिया और आसपास के इलाकों में नदियों ने रौद्र रूप अपना लिया है। सभी जगहों पर खुद से जाकर सूची तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सबको मुआवजा दे दिया जाएगा। अख्तरुल ईमान ने बताया की सरकार इस इलाके को अनदेखा कर रही है। इसके लिए वो संघर्ष करेंगे।

पूर्णिया से तहजीब की रिपोर्ट 

Suggested News