दिवालिया हो सकती है एयरलाइन गो फर्स्ट! अगले तीन दिनों तक सभी फ्लाइट कैंसिल, परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया जबरदस्त हंगामा

दिवालिया हो सकती है एयरलाइन गो फर्स्ट! अगले तीन दिनों तक सभी फ्लाइट कैंसिल, परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया जबरदस्त हंगामा

PATNA: बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। जहां 'गो फर्स्ट' ने अगले तीन दिनों तक अपनी सारी फ्लाइट कैंसिल कर दी है। बता दें कि, 'गो फर्स्ट'  की 5 जोड़ी  फ्लाइट उड़ान भरती हैं जो दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु जाती थी। उनको 3 दिन 3 मई, 4 मई और 5 मई को रद्द कर दिया है। 

वहीं अचानक एयरलाइंस के इस फैसले के बाद से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही है। वहीं   'गो फर्स्ट' को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ रही और इसका असर पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। जहां यात्री को एयरवेज के काउंटर पर पहुंचकर हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। और जो टिकट काउंटर पर जो स्टार्स है उनके साथ तू तू मैं मैं भी हो रही है

यात्रियों का साफ कहना है कि हमें वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए अन्यथा हमें काफी परेशानी हो जाएगी। वहीं कंपनी की ओर से सिर्फ रिफंड देने की बात कही जा रही है। यात्रियों का कहना है कि हमारे लिए रिफंड पर्याप्त नहीं है, क्योंकि रिफंड भी हमें तुरंत नहीं बल्कि एक हफ्ते बाद कंपनी की ओर से दिया जाएगा जो बिल्कुल ही अनुचित है। 

बताते चलें कि, खबर यह भी है कि कैश के तंगी से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट दिवालिया भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि  तेल कंपनियों के बकाए का भुगतान नहीं कर पाने के चलते एयरलाइंस ने अगले 3 दिन की फ्लाइट कैंसिल कर दी है। वहीं एयरलाइन के इस फैसले के बाद DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर एयरलाइंस जवाब मांगा है।

Find Us on Facebook

Trending News