बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा में जल्द बनेगा एयरपोर्ट, राज्य सरकार देगी 30 एकड़ जमीन

दरभंगा में जल्द बनेगा एयरपोर्ट, राज्य सरकार देगी 30 एकड़ जमीन

DARBHANGA : जिले में बहुत जल्द ही एयरपोर्ट बनेगा। एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार 30 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी। सीएम नीतीश कुमार ने ये बातें मंगलवार को जिले के हायाघाट प्रखंड के बिशनपुर गांव में कही। 

इलाके के प्रख्यात शिक्षाविद् व समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ रहे स्व. प्रो. उमाकांत चौधरी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे सीएम ने कहा कि दरभंगा में एम्स और हवाई अड्डे के निर्माण की बात बहुत पहले से उनके मन में थी। दरभंगा में हवाई अड्डा जल्द बनेगा। इसके लिए राज्य सरकार 30 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार हम रायपुर गए थे। वहां पता चला कि यहां मिथिलांचल के करीब चार लाख लोग रहते हैं। दरभंगा में हवाई अड्डा बन जाने से प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों को हवाई मार्ग से घर आने में सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि डीएमसीएच सूबे का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है। पीएमसीएच और डीएमसीएच से डॉक्टर बनकर निकले कई लोग इंग्लैंड और दूसरे देशों में बसे हुए हैं। दरभंगा में एयरपोर्ट बन जाने से उन्हें अपने गांव-घर आने में सुविधा होगी।

Suggested News