पटना में आइसा ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

PATNA : एक ओर आज जहाँ पूरे देश में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का 70 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहां कई छात्र संगठन इसे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं. इसी सिलसिले में आज राजधानी के  कारगिल चौक पर आइसा-आरवाईए की ओर से मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. 

इस मौके पर छात्रों ने कहा की एनडीए की सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन सरकार इस वादे को पूरा करने में नाकाम रही है. 

उन्होंने कहा की छह वर्षो के पीएम मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी 45 वर्षों के रिकॉर्ड पर पहुँच गयी है. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.