अजय आलोक का चिराग पासवान पर हमला,कहा- एक पैसे की औकात नही है ये कलयुग के हनुमान हैं, लालटेन जलाने चले हैं

PATNA

PATNA बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ता तनाव साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है. ऐसे में अजय आलोक ने चिराग पासवान ने निशाना साधते हुए कहा चिराग पासवान कलयुग के हनुमान हैं. आपको बता दें कुछ दिन पहले चुनावी सरगर्मियों को बढाने के लिए लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने खुद को नरेन्द्र मोदी का हनुमान बताया था. 

जिसका जवाब देते हुए अजय आलोक ने चिराग पासवान को कलयुग का हनुमान बताते हुए कहा ये अयोध्या जलाने आए है. इनकी मनसा चिराग से लालटेन और लालटेन से दिया जलाना है बस. ये बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं. बिहार की जनता से अनुरोध है गुमराह न हों NDA पूर्ण बहुमत से आ रही है.


10 को सबकुछ साफ़ हो जाएगा सभी लोग समझ जाएँगे. चिराग पासवान के साथ राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा ये फिर से बिहार में जंगल राज लाने में लगे हुए हैं.चिराग पासवान पर प्रहार करते हुए कहा ये कैथोलिक लोग हैं. इनकी बातों को न जनता सुनेगी ना ही NDA. चिराग पासवान को NDA से सीधा सीधा आउट करते हुए कहा NDA में चिराग पासवान के लिए कोई जगह नही है.