अजय मौर्या बबलू ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 2022 में यूपी में अखिलेश की बनेगी सरकार, भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी जनता

लखनऊ. अजय मौर्या बबलू संभावित प्रत्याशी विधायक शिवपुरी विधानसभा की तरफ से देश व प्रदेश के समस्त नागरिकों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लखीमपुर में जिस तरीके से किसानों की हत्या भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करवाई है, उसको लेकर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश भर में आज किसान स्मृति दिवस के रूप में एक दीपक किसान के नाम से जलाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में यही किसान भारतीय जनता पार्टी को उसके 2017 से पहले जो स्थिति थी वहां पहुंचाने का काम करेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के राज में किसान नौजवान सब परेशान हैं. यह सिर्फ उद्योगपतियों और पूजी-पतियों की सरकार है.

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और किसान नौजवान बेरोजगार के मन में खुशी की लहर होगी, जिनके लिए हमेशा अखिलेश यादव काम करते आ रहे हैं.